मिजोरम में कोविड-19 के 184 नए मामले

By भाषा | Updated: December 28, 2021 13:25 IST2021-12-28T13:25:27+5:302021-12-28T13:25:27+5:30

184 new cases of Kovid-19 in Mizoram | मिजोरम में कोविड-19 के 184 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 184 नए मामले

आइजोल, 28 दिसंबर मिजोरम में कोविड-19 के 184 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,748 हो गई है। राज्य में संक्रमण की दैनिक दर 10.27 प्रतिशत है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, खाव्ज़व्ल जिले में सर्वाधिक 44, आइजोल में 41 और मामित में 31 नए मामले सामने आए। मिजोरम में अभी 1,435 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 1,38,774 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.57 प्रतिशत है और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.38 प्रतिशत है।

विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 539 है। राज्य में अभी तक 14.99 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि राज्य में अभी तक 7.29 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है, जिनमें से 5.87 लाख से अधिक लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

इस बीच, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के राज्य नोडल अधिकारी एवं कोविड​​-19 के मामलों के आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. पचुआउ लालमलसामा ने मंगलवार को बताया कि जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए विदेश से लौटे दो लोगों के नमूनों के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमति न होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि ये दोनों हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर से लौटे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 184 new cases of Kovid-19 in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे