जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 182 नये मामले
By भाषा | Updated: November 25, 2021 21:28 IST2021-11-25T21:28:18+5:302021-11-25T21:28:18+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 182 नये मामले
श्रीनगर, 25 नवंबर जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,063 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 4,466 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में से जम्मू संभाग में 33 जबकि कश्मीर में 149 मामले आए हैं।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 69 नये मामले आए हैं जबकि बारामूला जिले में 32 मामले आए हैं।
केन्द्र शासित प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 के 1,706 मरीजों का इलाज चल रहा है और अभी तक कुल 3,29,891 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।