विदेशों से प्राप्त 18,040 ऑक्सीजन सांद्रक, रेमडेसिविर की 7.7 लाख शीशियां राज्यों को भेजी गईं

By भाषा | Updated: May 29, 2021 16:44 IST2021-05-29T16:44:59+5:302021-05-29T16:44:59+5:30

18,040 oxygen concentrators received from abroad, 7.7 lakh vials of Remdesivir sent to states | विदेशों से प्राप्त 18,040 ऑक्सीजन सांद्रक, रेमडेसिविर की 7.7 लाख शीशियां राज्यों को भेजी गईं

विदेशों से प्राप्त 18,040 ऑक्सीजन सांद्रक, रेमडेसिविर की 7.7 लाख शीशियां राज्यों को भेजी गईं

नयी दिल्ली,29 मई कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच विदेशों से सहायता के तौर पर प्राप्त 18,040 ऑक्सीजन सांद्रक, 19,085 ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर की 7.7 लाख शीशियों को राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों को भेजा जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि यह खेप राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों को 27 अप्रैल से 28 मई के बीच भेजी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार को विभिन्न देशों और संगठनों से कोविड-19 राहत के तौर पर चिकित्सीय साजोसामान और अन्य आपूर्तियां 27 अप्रैल से हो रही हैं और इन्हें तत्परता के साथ राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों को भेजा जा रहा है।

इस प्रकार से 27 अप्रैल से 28 मई के बीच राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सड़क और हवाई मार्ग से 18,040 ऑक्सीजन सांद्रक, 19,085 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र, 15,256 वेंटिलेटर और बाइपैप, रेमडेसिविर की 7.7 लाख शीशियां और फेवीपिराविर की कम से कम 12 लाख गोलियां भेजी जा चुकी हैं।

इनमें सबसे बड़ी खेप 26 मई और 28 मई को तुर्की, भारतीय व्यापार संगठन (ताइवान), रोशे (स्विट्जरलैंड) और एली लिली से प्राप्त हुई जिनमें 20 ऑक्सीजन सांद्रक, पांच ऑक्सीजन सांद्रक संयंत्र, 680 ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सामान शामिल है।

मंत्रालय ने कहा कि इसमें तुर्की से प्राप्त 680 ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल हैं, इसमें कुछ दिक्कतें हैं और इन्हें गोदाम में रखा गया है।

मंत्रालय ने कहा कि प्रभावी तत्काल आवंटन, राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को इनकी प्राप्ति एक निरंतर प्रक्रिया है और वह नियमित तौर पर इसकी निगरानी कर रहा है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों से मिल रही कोविड राहत समग्री और उन्हें विभिन्न स्थानों पर भेजने में समन्वय के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया है और यह प्रकोष्ठ 26 अप्रैल से काम कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18,040 oxygen concentrators received from abroad, 7.7 lakh vials of Remdesivir sent to states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे