मप्र में महंगे डीजल के सस्ते विकल्प के तौर पर बेचा जा रहा 1,800 लीटर रंगहीन तेल जब्त

By भाषा | Updated: September 27, 2021 20:33 IST2021-09-27T20:33:27+5:302021-09-27T20:33:27+5:30

1,800 liters of colorless oil being sold as a cheap alternative to expensive diesel seized in MP | मप्र में महंगे डीजल के सस्ते विकल्प के तौर पर बेचा जा रहा 1,800 लीटर रंगहीन तेल जब्त

मप्र में महंगे डीजल के सस्ते विकल्प के तौर पर बेचा जा रहा 1,800 लीटर रंगहीन तेल जब्त

इंदौर, 27 सितंबर मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रशासन ने एक रंगहीन तेल को महंगे डीजल के सस्ते विकल्प के तौर पर ट्रक चालकों को अनधिकृत रूप से बेचे जाने का सोमवार को खुलासा किया। इसके साथ ही, चलित ईंधन पम्प के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे पिक-अप वाहन से 1,800 लीटर रंगहीन तेल जब्त किया गया।

सहायक आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए रफीक खान नामक व्यक्ति ने अपने पिक-अप वाहन में बाकायदा टंकी तथा डिस्पेंसर लगा रखा था और वह रंगहीन तेल को 75 रुपये प्रति लीटर की दर पर ट्रक चालकों को डीजल के सस्ते विकल्प के तौर पर इंदौर और इसके पड़ोसी धार जिले में बेच रहा था।

उन्होंने कहा, "खान का कहना है कि वह रंगहीन तेल को धार की एक इकाई से 64 रुपये प्रति लीटर के भाव में खरीदता था और डीजल से सस्ता होने के कारण ट्रक चालक इसे उससे खरीद लेते थे।"

सहायक आपूर्ति अधिकारी ने कहा, "हम रंगहीन तेल की प्रकृति जानने के लिए इसकी प्रयोगशाला में जांच करा रहे हैं। हालांकि, हमें संदेह है कि यह वह तेल है जो मशीनों को चलाने के लिए इस्तेमाल होता है।"

उन्होंने बताया कि वाहनों के ईंधन के तौर पर रंगहीन तेल की अनधिकृत खरीद-फरोख्त के चलते खान के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

कारोबारी सूत्रों के मुताबिक इंदौर में सोमवार को डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 98.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,800 liters of colorless oil being sold as a cheap alternative to expensive diesel seized in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे