गुजरात में कोविड-19 के 18 नए मामले, 183 मरीज उपचाराधीन

By भाषा | Updated: October 10, 2021 21:55 IST2021-10-10T21:55:57+5:302021-10-10T21:55:57+5:30

18 new cases of Kovid-19 in Gujarat, 183 patients under treatment | गुजरात में कोविड-19 के 18 नए मामले, 183 मरीज उपचाराधीन

गुजरात में कोविड-19 के 18 नए मामले, 183 मरीज उपचाराधीन

अहमदाबाद, 10 अक्टूबर गुजरात में रविवार को 18 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,26,141 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 10,086 पर बनी हुई है।

उसने एक विज्ञप्ति में बताया कि रविवार को 17 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी जिससे संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 8,15,872 पर पहुंच गयी है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 183 है और इनमें से पांच मरीजों की हालत गंभीर है।

गुजरात में रविवार को 8.58 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी। इसके साथ ही राज्य में प्रशासन ने अभी तक टीके की 6.50 करोड़ से अधिक खुराक दे दी है। विभाग ने बताया कि जिले के आधार पर अहमदाबाद और सूरत में कोविड-19 के छह नए मामले आए, वलसाड में चार और वडोदरा में दो नए मामले आए।

अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव में संक्रमण का कोई नया मामला न आने से महामारी के मामलों की संख्या 10,644 पर बनी हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में दो उपचाराधीन मरीज है।

गुजरात में कोविड-19 के आंकड़ें इस प्रकार हैं : संक्रमण के मामले 8,26,141, नए मामले 18, मृतकों की संख्या 10,086, संक्रमण मुक्त लोग 8,15,872 और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 183 रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18 new cases of Kovid-19 in Gujarat, 183 patients under treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे