गुजरात में कोविड-19 के 1790 नए मामले सामने आए, एक दिन में सर्वाधिक बढ़ोतरी

By भाषा | Updated: March 24, 2021 21:13 IST2021-03-24T21:13:40+5:302021-03-24T21:13:40+5:30

1790 new cases of Kovid-19 found in Gujarat, the highest increase in one day | गुजरात में कोविड-19 के 1790 नए मामले सामने आए, एक दिन में सर्वाधिक बढ़ोतरी

गुजरात में कोविड-19 के 1790 नए मामले सामने आए, एक दिन में सर्वाधिक बढ़ोतरी

अहमदाबाद, 24 मार्च गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1790 नए मामले सामने आए जो महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने बताया कि इसके साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,92,169 हो गई है जबकि आठ और लोगों की महामारी से मौत के कारण मरने वालों की संख्या 4466 हो गई है।

इसने कहा कि अहमदाबाद और सूरत में दो- दो लोगों की; गांधीनगर, जामनगर, राजकोट और वडोदरा में एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई।

अस्पतालों से 1277 लोगों को छुट्टी मिलने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 2,78,880 हो गई है।

राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर फिलहाल 95.45 फीसदी है। उपचार करा रहे लोगों की संख्या 8823 है जिनमें 79 वेंटिलेटर पर हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मामलों की संख्या में भले ही बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अधिकतर मामलों में लक्षण मामूली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1790 new cases of Kovid-19 found in Gujarat, the highest increase in one day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे