आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के 179 नये मामले आये सामने
By भाषा | Updated: January 19, 2021 20:15 IST2021-01-19T20:15:47+5:302021-01-19T20:15:47+5:30

आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के 179 नये मामले आये सामने
अमरावती,19 जनवरी आंध्र प्रदेश में मंगलवार कोरोना वायरस के 179 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,86,245 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार साथ ही, सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 231 मरीज स्वस्थ भी हुए और अब तक 8,77,443 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
विभाग के अनुसार इस दौरान एक मरीज की मौत हो गयी और कोविड-19 के 7,142 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि फिलहाल राज्य में उपचाररत मरीजों की संख्या 1,660 है।
पिछले चौबीस घंटे में चित्तूर जिले 40, कृष्णा में 35, और गुंटूर जिले में 24 नये मरीज सामने आये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।