पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,759 नए मामले सामने आए, 29 रोगियों की मौत

By भाषा | Updated: May 19, 2021 17:00 IST2021-05-19T17:00:43+5:302021-05-19T17:00:43+5:30

1,759 new cases of corona virus infection in Puducherry, 29 patients died | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,759 नए मामले सामने आए, 29 रोगियों की मौत

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,759 नए मामले सामने आए, 29 रोगियों की मौत

पुडुचेरी, 19 मई केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बुधवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,759 नए मामले सामने आए और 29 रोगियों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुडुचेरी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 89,508 और मृतकों की तादाद 1,241 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि 9,007 नमूनों की जांच के दौरान संक्रमण के ये नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण की दर 19.52 प्रतिशत हो गई है।

चौबीस घंटे के दौरान जान गंवाने वाले 29 लोगों में 10 पुरुष और शेष महिलाएं हैं।

अधिकारी ने बताया कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17,652 है, जिनमें से 2,090 मरीज अस्पतालों में जबकि 15,562 घरों में पृथकवास में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,759 new cases of corona virus infection in Puducherry, 29 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे