राजस्थान में कोरोना वायरस के 17269 नये रोगी, 158 और मौत
By भाषा | Updated: April 29, 2021 20:48 IST2021-04-29T20:48:19+5:302021-04-29T20:48:19+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस के 17269 नये रोगी, 158 और मौत
जयपुर, 29 अप्रैल राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 17,269 नए मामले सामने आए जबकि 158 और मरीजों की मौत दर्ज की गई।
राज्य में अभी 1,69,519 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं। राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4084 लोगों की जान जा चुकी है।
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 17,269 और संक्रमित मिले। इनमें जयपुर में 3602, जोधपुर में 2036, अलवर में 1101 व उदयपुर में 1105 नये रोगी शामिल हैं।
राज्य के नये संक्रमितों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हैं। गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा,'कोरोना जांच करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।'
गहलोत के अनुसार वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पृथक-वास में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत बुधवार को कोरोना संक्रमित पाई गईं। वहीं पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, उनकी पत्नी व बेटी भी संक्रमित हुई हैं।
इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दौरान 10964 और मरीज ठीक हुए हैं।
बीते चौबीस घंटे में जोधपुर में 30, जयपुर में 32, उदयपुर में 12 व सीकर व बाड़मेर में 10 -10 मरीजों की मौत हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।