खगड़िया (बिहार), नौ दिसंबर बिहार के खगड़िया जिले के पसराहा थाना अंतर्गत बगुलवा ढाला के समीप एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने की घटना में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के 17 जवान जख्मी हो गए हैं।
पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की देर रात को बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी।
उन्होंने बताया कि घायलों को खगड़िया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के 13वीं बटालियन के जवान बस से मुंगेर जिले के तारापुर से दरभंगा लौट रहे थे।
ये जवान तारापुर में बुधवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किए गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।