बिहार के औरंगाबाद में दंपति से 17 लाख रुपए की लूट

By भाषा | Updated: December 6, 2019 05:59 IST2019-12-06T05:59:45+5:302019-12-06T05:59:45+5:30

 बिहार के औरंगाबाद में जिलाधिकारी कार्यालय के समीप बृहस्पतिवार को अपराधियों ने एक दंपति से 17 लाख रुपए की लूटपाट की।

17 lakh rupees robbed from couple in Aurangabad, Bihar | बिहार के औरंगाबाद में दंपति से 17 लाख रुपए की लूट

बिहार के औरंगाबाद में दंपति से 17 लाख रुपए की लूट

Highlightsपुलिस उपाधीक्षक अनुप कुमार ने लूट की इस वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यबल का गठन किया गया है।जमीन विक्रेता के राशि का चेक लेने के लिए राजी नहीं होने पर वे नगद राशि उसके खाते में जमा कराने बैंक पहुंचे थे ।

 बिहार के औरंगाबाद में जिलाधिकारी कार्यालय के समीप बृहस्पतिवार को अपराधियों ने एक दंपति से 17 लाख रुपए की लूटपाट की। पुलिस उपाधीक्षक अनुप कुमार ने लूट की इस वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यबल का गठन किया गया है।

औरंगाबाद शहर के न्यू एरिया मुहल्ले के निवासी मुन्ना सिंह और उनकी पत्नी सुनीता सिंह जमीन खरीदने के लिए औरंगाबाद समाहरणालय के सामने स्थित एक्सिस बैंक पहुंचे थे पर बैंक में लिंक फेल होने के कारण दोनों बैंक के बाहर खड़े थे।

इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी पहुंचे और नकदी से भरा थैला झपट कर फरार हो गए। दंपति ने पुलिस को बताया कि जमीन विक्रेता के राशि का चेक लेने के लिए राजी नहीं होने पर वे नगद राशि उसके खाते में जमा कराने बैंक पहुंचे थे ।

Web Title: 17 lakh rupees robbed from couple in Aurangabad, Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे