आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से 17 किलोग्राम सोना, पांच लाख रुपये की लूट

By भाषा | Updated: July 17, 2021 22:31 IST2021-07-17T22:31:07+5:302021-07-17T22:31:07+5:30

17 kg gold looted 5 lakh rupees from the branch of Manappuram Gold Loan Company in Agra | आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से 17 किलोग्राम सोना, पांच लाख रुपये की लूट

आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से 17 किलोग्राम सोना, पांच लाख रुपये की लूट

आगरा, 17 जुलाई उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को चार हथियारबंद बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से 17 किलोग्राम सोना और पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। हालांकि घटना के कुछ देर बाद एत्मादपुर खंदौली रोड पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार की अपराह्र एक बजे थाना कमलानगर आगरा के सेंट्रल बैंक रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में चार हथियारबंद बदमाश घुस गये। उन्होंने अंदर आते ही वहां मौजूद कर्मचारियों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और सोने के सारे जेवरात लूट लिये। बदमाशों ने इस दौरान वहां रखे पांच लाख रुपये भी लूट लिये।

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मुनिराज समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस बदमाशों का सुराग हासिल करने के लिए इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

इस बीच पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नवीन अरोरा ने पत्रकारों को बताया कि मणप्पुरम गोल्ड शाखा पर लूट की घटना की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस शीघ्र ही इस घटना का खुलासा कर देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17 kg gold looted 5 lakh rupees from the branch of Manappuram Gold Loan Company in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे