गोवा में कोविड-19 के 169 नए मामले आए, सात और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: July 3, 2021 19:31 IST2021-07-03T19:31:30+5:302021-07-03T19:31:30+5:30

169 new cases of Kovid-19 came in Goa, seven more patients died | गोवा में कोविड-19 के 169 नए मामले आए, सात और मरीजों की मौत

गोवा में कोविड-19 के 169 नए मामले आए, सात और मरीजों की मौत

पणजी, तीन जुलाई गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 169 नए मामले आए, जबकि सात मरीजों की मौत हुई। वहीं, इस अवधि में 207 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के अधिकारी ने बताया कि नए मामलों के साथ गोवा में अबतक संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या 1,67,272 तक पहुंच गई है जबकि महामारी से राज्य में अबतक 3,069 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि इस समय गोवा में 2,129 मरीज उपचाराधीन है। गत 24 घंटे में 3,513 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अबतक कुल 9,33,845 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस बीच, राज्य सरकार ने शनिवार को पांच जुलाई से ‘टीका उत्सव 1.2’ शुरू करने का फैसला किया है, जिसमें जिन लोगों को 84 दिन पहले (कोविशील्ड) टीके की पहली खुराक लग चुकी है उन्हें दूसरी खुराक देने पर जोर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘हालांकि, 18 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति किसी भी केंद्र पर इस अभियान के दौरान पहली या दूसरी खुराक लगवाने के लिए जा सकते हैं। लोग अपने इलाके में टीकाकरण शिविर की समय सारिणी जानने के लिए अपने स्थानीय प्रतिनिधि/स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 169 new cases of Kovid-19 came in Goa, seven more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे