झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए, एक और संक्रमित की मौत
By भाषा | Updated: December 1, 2020 09:39 IST2020-12-01T09:39:55+5:302020-12-01T09:39:55+5:30

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए, एक और संक्रमित की मौत
रांची, एक दिसंबर झारखंड में बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुई जिसके चलते राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 964 हो गयी है। यहां संक्रमण के 167 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,09,151 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य में अब तक 1,06,171 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है, इसके अलावा 2,016 संक्रमितों का इलाज विभिन्न
अस्पतालों में जारी है।
बीते 24 घंटे में 30,813 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।