लद्दाख में कोविड-19 के 165 नए मामले, एक मरीज की मौत

By भाषा | Updated: June 1, 2021 12:34 IST2021-06-01T12:34:36+5:302021-06-01T12:34:36+5:30

165 new cases of Kovid-19 in Ladakh, one patient died | लद्दाख में कोविड-19 के 165 नए मामले, एक मरीज की मौत

लद्दाख में कोविड-19 के 165 नए मामले, एक मरीज की मौत

लेह, एक जून लद्दाख में कोविड-19 के 165 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 18,662 हो गयी है। संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद, अब तक कुल 189 लोग दम तोड़ चुके हैं।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ठीक होने के बाद 105 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 16,859 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।

संक्रमण से करगिल में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। लेह में अब तक 136 और करगिल में 53 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि लेह से 94 और करगिल से 11 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी।

लद्दाख में 1614 उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें से लेह जिले में 1395 और करगिल जिले में 219 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 165 new cases of Kovid-19 in Ladakh, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे