गोवा में कोविड-19 के 164 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: July 4, 2021 20:28 IST2021-07-04T20:28:58+5:302021-07-04T20:28:58+5:30

गोवा में कोविड-19 के 164 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
पणजी, चार जुलाई गोवा में रविवार को कोविड-19 के 164 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,67,436 हो गई है तथा महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,073 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 202 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं, जिससे इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,62,276 हो गई है।
गोवा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,087 है।
अधिकारी के मुताबिक, गोवा में अब तक 9,38,454 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हो चुकी है, जिनमें से 4,609 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई।
गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 169 नए मामले सामने आए थे और सात मरीजों की मौत हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।