राजस्थान में कोरोना वायरस के 16,384 नये रोगी, 164 और मौत
By भाषा | Updated: May 12, 2021 21:25 IST2021-05-12T21:25:35+5:302021-05-12T21:25:35+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस के 16,384 नये रोगी, 164 और मौत
जयपुर, 12 मई राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,384 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में महामारी से 164 और मरीजों की मौत हो गयी । चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,384 मामले सामने आये है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 2,09,110 मामले उपचाराधीन हैं ।
आंकड़ों में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कुल 6,158 लोगों की मौत महामारी से हो चुकी है ।
इसमें कहा गया है कि बीते चौबीस घंटे में राज्य में 12,840 और मरीज ठीक हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।