दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,617 मामले सामने आए, संक्रमण दर गिरकर दो प्रतिशत से नीचे आई

By भाषा | Updated: December 15, 2020 20:17 IST2020-12-15T20:17:58+5:302020-12-15T20:17:58+5:30

1,617 cases of corona virus infection were reported in Delhi, the infection rate fell below two percent | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,617 मामले सामने आए, संक्रमण दर गिरकर दो प्रतिशत से नीचे आई

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,617 मामले सामने आए, संक्रमण दर गिरकर दो प्रतिशत से नीचे आई

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर दिल्ली में मंगलवार को 85,000 लोगों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें से 1,617 लोग वायरस से संक्रमित मिले। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर गिरकर अब 1.6 प्रतिशत रह गई है।

अधिकारियों ने बताया कि 41 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,115 हो गई है।

उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को संक्रमण की दर 4.96 थी जो गिरकर चार दिसंबर को 4.78 , पांच दिसंबर को 4.2 प्रतिशत, छह दिसंबर को 3.68 प्रतिशत और सात दिसंबर को 3.15 प्रतिशत रह गई।

अधिकारियों ने कहा कि आठ दिसंबर को यह बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गई। नौ दिसंबर को गिरकर 3.42 प्रतिशत और दस दिसंबर को 2.46 रह गई। इसके बाद 11 दिसंबर को बढ़कर 3.33 प्रतिशत पर पहुंच गई। 12 दिसंबर को गिरकर 2.64 प्रतिशत पर आ गई और 13 दिसंबर को मामूली रूप से बढ़कर 2.74 प्रतिशत पर पहुंच गई। 14 दिसंबर को फिर से गिरकर 2.15 प्रतिशत पर आ गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम होकर 14,480 पर आ गई, जो कल 15,247 थी।

बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,10,447 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,617 cases of corona virus infection were reported in Delhi, the infection rate fell below two percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे