जयपुर, 11 मई राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,080 नये मामले सामने आये जबकि 169 और मरीजों की मौत हो गई।
राज्य में अभी 2,05,730 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है। इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,994 लोगों की जान जा चुकी है।
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर में कोविड-19 के 3613, उदयपुर में 1506, जोधपुर में 1303, जैसलमेर में 860, कोटा में 740, अलवर में 705, भरतपुर में 688,गंगानगर में 508, अजमेर में 505 नये रोगियों का पता चला।
इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दौरान 13,198 मरीज ठीक हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।