कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1606 नए मामले, 31 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: July 26, 2021 21:58 IST2021-07-26T21:58:13+5:302021-07-26T21:58:13+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1606 नए मामले, 31 मरीजों की मौत
बेंगलुरु, 26 जुलाई कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28,96,163 तक पहुंच गई। वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 36,405 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को 1,937 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 28,36,678 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 23,057 मरीज उपचाराधीन हैं।
विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक 3,79,66,095 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,14,072 नमूनों की जांच सोमवार को हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।