गुजरात में कोरोना वायरस के 16 नए मामले, किसी की मौत नहीं
By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:05 IST2021-08-11T22:05:20+5:302021-08-11T22:05:20+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस के 16 नए मामले, किसी की मौत नहीं
अहमदाबाद, 11 अगस्त गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 16 नए मरीजों की पुष्टि हुई और किसी भी संक्रमित की वायरस के कारण मौत नहीं हुई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में कुल मामलों की संख्या 8,25,101 हो गई है जबकि मृतक संख्या 10,077 पर स्थिर है।
विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि आज 28 मरीजों ने संक्रमण को शिकस्त दी है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 8,14,830 पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.76 प्रतिशत है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 194 है जिनमें से तीन मरीजों की हालत नाज़ुक है।
विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में सबसे ज्यादा सात संक्रमित मिले हैं। इसके बाद सूरत और वडोदरा में तीन-तीन और गिर सोमनाथ, जामनगर और नवसारी में एक-एक मामला मिला है। विभाग ने बताया कि राज्य में बुधवार को 3,32,168 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया। राज्य में टीके की 3,79,56,872 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली, दमन एवं दीव में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं आया।
अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 10,626 है जिसमें से 10,618 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि चार मरीजों का इलाज चल रहा है और चार की वायरस के कारण मौत हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।