सिक्किम में कोविड​​​​-19 के 16 और मामले सामने आए, एक और मौत हुई

By भाषा | Updated: September 20, 2021 19:01 IST2021-09-20T19:01:19+5:302021-09-20T19:01:19+5:30

16 more cases of Kovid-19 were reported in Sikkim, one more death | सिक्किम में कोविड​​​​-19 के 16 और मामले सामने आए, एक और मौत हुई

सिक्किम में कोविड​​​​-19 के 16 और मामले सामने आए, एक और मौत हुई

गंगटोक, 20 सितंबर सिक्किम में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,971 हो गई, जबकि एक और मौत के बाद मृतकों की संख्या 380 हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आई।

बुलेटिन में कहा गया कि पूर्वी सिक्किम में आठ नए मामले दर्ज किए, इसके बाद पश्चिम सिक्किम और दक्षिण सिक्किम में चार-चार मामले दर्ज किए गए।

हिमालयी राज्य में वर्तमान में 654 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 29,630 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। कम से कम 307 मरीज बाहर चले गए हैं।

राज्य में अब तक 2,43,565 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें रविवार से अब तक जांचे गए 321 नमूने शामिल हैं।

सिक्किम में पात्र आबादी के 99.87 प्रतिशत को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 58.20 प्रतिशत ने दोनों खुराक प्राप्त कर ली है।

इस बीच, लद्दाख में सोमवार को कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,730 हो गई।

उन्होंने बताया कि अब लद्दाख में उपचाराधीनम मरीजों की संख्या 134 रह गई है।

पिछले साल महामारी के प्रकोप के बाद से लद्दाख में कोविड से 207 मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के तीन मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 20,389 हो गई।

उन्होंने कहा कि सभी 28 नए मामले लेह से सामने आए हैं।

रविवार को लद्दाख में कोविड से संबंधित कोई मौत नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16 more cases of Kovid-19 were reported in Sikkim, one more death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे