पुडुचेरी में कोविड-19 के 1598 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: May 15, 2021 13:26 IST2021-05-15T13:26:15+5:302021-05-15T13:26:15+5:30

1598 new cases of Kovid-19 found in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के 1598 नए मामले सामने आए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 1598 नए मामले सामने आए

पुडुचेरी, 15 मई पुडुचेरी में शनिवार सुबह 10 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1598 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 82,545 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।

वहीं, इस दौरान 20 और संक्रमित मरीजों की मौत से यहां महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1119 पहुंच गई।

मरने वालों की उम्र 27 से 75 साल के बीच थी।

मृतकों में से छह पूर्व में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं थे, जबकि 14 मरीज मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे।

विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि 9139 नमूनों की जांच में संक्रमण के नए मामले सामने आए और संक्रमण दर गिरकर आज 17.48 प्रतिशत हो गई।

पुडुचेरी में जहां 1295 नए मरीज मिले, वहीं कराईकल में 160 और माहे में 103 नए मामले सामने आए।

केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17228 है।

निदेशक ने बताया कि अब तक 64,198 मरीज महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1598 new cases of Kovid-19 found in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे