कोलकाता, 12 जनवरी पश्चिम बंगाल में स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयंती मनायी गयी और उनके पैतृक आवास में राजनीतिक दलों के नेताओं तथा आम लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के आवास में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय एवं राज्य सरकार के मंत्री शशि पांजा ने भी स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित की ।
विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक दार्शनिक विवेकानंद का जन्म कोलकाता में आज के ही दिन 1863 को हुआ था ।
प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, ''भारत के विश्व गुरु बनने के लिए युवा सशक्तिकरण अहम है ।''
राज्यपाल भी स्वामी विवेकानंद के आवास पर जा कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ''वैश्विक भाईचारे एवं शांति का उनका संदेश आज के दौर में बेहद प्रासंगिक है और हम सबको अपने देश में इन आदर्शों की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है।''
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट किया, ''सभी मानवीय समस्याओं का समाधान उनके महान और दिव्य विचारों में निहित है ।''
अन्य नेताओं ने भी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।