चोरी किए गए 1,589 मोबाइल फोन मथुरा में बरामद, पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 5, 2021 00:26 IST2021-11-05T00:26:01+5:302021-11-05T00:26:01+5:30

1,589 stolen mobile phones recovered in Mathura, five arrested | चोरी किए गए 1,589 मोबाइल फोन मथुरा में बरामद, पांच लोग गिरफ्तार

चोरी किए गए 1,589 मोबाइल फोन मथुरा में बरामद, पांच लोग गिरफ्तार

मथुरा (उप्र), चार नवंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बृहस्पतिवार को एक संयुक्त अभियान के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के चोरी के 1,589 मोबाइल फोन बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, बरामद किए गए फोन अक्टूबर की शुरुआत में उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा पर एक ट्रक से लूटे गए 8,990 फोन का हिस्सा हैं। फोन की खेप नोएडा की एक फैक्ट्री से बेंगलुरु ले जाई जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी किए गए 1,589 फोन पांच आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं।

आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ आमिर खान निवासी मथुरा और शाहिद, अजहरुद्दीन, समीर और अजमल निवासी जिला नूंह, हरियाणा के रूप में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,589 stolen mobile phones recovered in Mathura, five arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे