चेन्नई हवाई अड्डे पर 1,588 ग्राम सोना बरामद

By भाषा | Updated: September 27, 2021 16:44 IST2021-09-27T16:44:12+5:302021-09-27T16:44:12+5:30

1,588 grams of gold seized at Chennai airport | चेन्नई हवाई अड्डे पर 1,588 ग्राम सोना बरामद

चेन्नई हवाई अड्डे पर 1,588 ग्राम सोना बरामद

चेन्नई, 27 सितंबर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सोमवार को यहां हवाईअड्डे पर दुबई और कुवैत से लाया गया लगभग 1,588 ग्राम सोना बरामद किया।

अधिकारियों ने बताया कि बरामद सोने की कीमत लगभग 66.34 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि कुवैत से शीशे के ढांचे में और दुबई से लोहे के हथौड़े में छिपाकर यह सोना लाया गया।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली घटना में, दुबई से यहां पहुंचे एक यात्री को खुफिया सूचनाओं के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने निकास द्वार पर रोक लिया। छानबीन और जांच करने पर उसके बैग में सोने के साथ एक लोहे का हथौड़ा छिपा हुआ मिला।

चेन्नई में सीमा शुल्क विभाग की हवाई खुफिया इकाई के प्रधान आयुक्त की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हथौड़े को तोड़ा गया और उसके अंदर से सोना बरामद किया गया। लगभग 341 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 14.25 लाख रुपये है, जब्त किया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार दूसरी घटना में कुवैत से आए एक यात्री के पास से शीशे के ढांचे में छिपाकर रखा गया 1,247 ग्राम सोना बरामद किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोने की कीमत 52.09 लाख रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,588 grams of gold seized at Chennai airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे