सिक्किम में कोविड के 157 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 12.5 प्रतिशत
By भाषा | Updated: August 11, 2021 17:31 IST2021-08-11T17:31:47+5:302021-08-11T17:31:47+5:30

सिक्किम में कोविड के 157 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 12.5 प्रतिशत
गंगटोक, 11 अगस्त सिक्किम में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28,175 हो गई। इसके अलावा तीन रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 359 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार पश्चिमी सिक्किम में संक्रमण के सबसे अधिक 81 नए मामले सामने आए। इसके अलावा पूर्वी सिक्किम में 47, दक्षिण सिक्किम में 26 और उत्तरी सिक्किम में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,543 है। 278 रोगी राज्य से बाहर जा चुके हैं। कुल मिलाकर राज्य में 24,995 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बीते 24 घंटे में 1,251 नमूनों की जांच की गई। राज्य में संक्रमण की दर 12.5 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।