शिरडी साईंबाबा मंदिर में रोजाना 15,000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

By भाषा | Updated: October 5, 2021 21:20 IST2021-10-05T21:20:08+5:302021-10-05T21:20:08+5:30

15,000 devotees will be able to visit Shirdi Saibaba temple daily | शिरडी साईंबाबा मंदिर में रोजाना 15,000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

शिरडी साईंबाबा मंदिर में रोजाना 15,000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

शिरडी (महाराष्ट्र), पांच अक्टूबर महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के शिरडी के साईबाबा मंदिर में रोजाना ऑनलाइन पास रखने वाले कम से कम 15,000 श्रद्धालुओं को प्रवेश करने की अनुमति होगी। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य में पूजा स्थल सात अक्टूबर से फिर से खुलने वाले हैं। इसलिए जिला प्रशासन और श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पास रखने वाले कम से कम 15,000 श्रद्धालुओं को प्रतिदिन दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पास के लिए आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रसाद काउंटर बंद रहेगा।

जिला प्रशासन के अनुसार, दस साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, मरीजों, 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और बिना मास्क वाले लोगों को मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15,000 devotees will be able to visit Shirdi Saibaba temple daily

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे