त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए, एक संक्रमित की मौत
By भाषा | Updated: November 21, 2020 18:43 IST2020-11-21T18:43:51+5:302020-11-21T18:43:51+5:30

त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए, एक संक्रमित की मौत
अगरतला, 21 नवंबर त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को 32,367 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक और रोगी की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 363 हो गई है।
अधिकारी ने कहा कि 108 और लोग संक्रमण से उबर गए हैं।
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में अब भी 920 लोग वायरस से संक्रमित हैं। कुल 31,061 लोग ठीक हो चुके हैं। 23 रोगी दूसरे राज्यों में चले गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।