रूस के आगामी संसदीय चुनाव के लिए केरल में 15 रूसी नागरिकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

By भाषा | Updated: September 12, 2021 20:22 IST2021-09-12T20:22:58+5:302021-09-12T20:22:58+5:30

15 Russian citizens cast their vote in Kerala for Russia's upcoming parliamentary elections | रूस के आगामी संसदीय चुनाव के लिए केरल में 15 रूसी नागरिकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

रूस के आगामी संसदीय चुनाव के लिए केरल में 15 रूसी नागरिकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

तिरुवनंतपुरम, 12 सितंबर रूस के आगामी संसदीय चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए केरल में करीब 50 में से 15 रूसी नागरिक रूसी वाणिज्य दूतावास पहुंचे। इनमें पर्यटक एवं केरल में रह रहे रूसी शामिल थे।

रूसी संघ के माननीय वाणिज्य दूत रतीश सी नायर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मतदान सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे समाप्त हुआ, तब तक 15 लोगों ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अधिक लोग नहीं आ सकते हैं।

नायर ने कहा कि मतपत्रों को एकत्र किया जाएगा और चेन्नई में वाणिज्य दूतावास को भेजा जाएगा, जहां से इसे राजनयिक बैग के माध्यम से 17 से 19 सितंबर तक तीन चरणों में होने वाले संसदीय चुनावों के लिए रूस भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चौथी बार है जब स्वदेश में होने वाले चुनाव में रूसी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 Russian citizens cast their vote in Kerala for Russia's upcoming parliamentary elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे