संरक्षित वन्यजीव पैंगोलिन की खरीद-फरोख्त में 15 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:52 IST2021-10-04T16:52:45+5:302021-10-04T16:52:45+5:30

15 people arrested for buying and selling protected wildlife pangolin | संरक्षित वन्यजीव पैंगोलिन की खरीद-फरोख्त में 15 लोग गिरफ्तार

संरक्षित वन्यजीव पैंगोलिन की खरीद-फरोख्त में 15 लोग गिरफ्तार

बिजनौर, चार अक्टूबर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने संरक्षित प्रजाति में आने वाले जीव पैंगोलिन के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह लोग एक करोड़ रुपये में उसका सौदा कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर की सूचना पर थाना नगीना देहात के बनोवाला गांव में मस्तान नाम के व्यक्ति के घेर (पशुओं को रखने के स्थान) में छापा मार 15 लोगों को गिरफ्तार किया। इन लोगों पर एक करोड़ रुपये में पैंगोलिन का सौदा करने का आरोप है।

गिरफ्तार लोगों में से एक बिहार के पटना का रहने वाला संतराज एसटीएफ बिहार का सिपाही है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से तीन गाड़ियां, 11 मोबाइल और 14920 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस वन्य जीव अधिनियम और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

यह पैंगोलिन चार-पांच दिन पहले कोटद्वार के निकट बिजनौर के कौड़िया रेंज आरक्षित क्षेत्र से पकड़ा गया था।

आरोपियों ने बताया कि चीन, हांगकांग, सिंगापुर और मलेशिया में शक्तिवर्धक दवाइयों व जैकेट बनाने के लिये पैंगोलिन की बहुत मांग है और इसकी कीमत काफी मिलती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 people arrested for buying and selling protected wildlife pangolin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे