तमिलनाडु में कोविड-19 से 15, तेलंगाना में एक और मरीज की मौत

By भाषा | Updated: October 16, 2021 22:22 IST2021-10-16T22:22:57+5:302021-10-16T22:22:57+5:30

15 from Kovid-19 in Tamil Nadu, one more patient died in Telangana | तमिलनाडु में कोविड-19 से 15, तेलंगाना में एक और मरीज की मौत

तमिलनाडु में कोविड-19 से 15, तेलंगाना में एक और मरीज की मौत

चेन्नई/हैदराबाद, 16 अक्टूबर तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,233 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि तेलंगाना में 111 और लोग संक्रमित पाए गए तथा कोविड-19 से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 26,85,874 हो गए। राज्य में महामारी से अब तक 35,884 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन में कहा गया कि अब तक कोविड से पीड़ित होने के बाद 26,34,968 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 15,022 मरीज उपचाराधीन हैं।

इस बीच तेलंगाना के बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के 111 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,68,833 हो गए तथा एक और मरीज की मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 3,937 पर पहुंच गई। राज्य में अभी कोविड के 3,979 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 from Kovid-19 in Tamil Nadu, one more patient died in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे