Corona: देश के 15 जिलों में 28 दिनों से कोई नया केस नहीं, 80 जिलों में 14 दिनों से नहीं आया है कोई मामला

By सुमित राय | Updated: April 24, 2020 17:27 IST2020-04-24T17:27:12+5:302020-04-24T17:27:12+5:30

देश के जिन जिलों में 28 या इससे ज्यादा दिन से कोरोना का कोई केस नहीं आया है उनकी संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

15 districts that did not have a fresh case in the last 28 days and 80 districts that has not reported any fresh cases during the last 14 Days, says Health Ministry | Corona: देश के 15 जिलों में 28 दिनों से कोई नया केस नहीं, 80 जिलों में 14 दिनों से नहीं आया है कोई मामला

Corona: देश के 15 जिलों में 28 दिनों से कोई नया केस नहीं आया है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlights28 से ज्यादा दिनों से नए मामले नहीं आने वाले जिलों की संख्या अब 15 हो गई है।देश में कुल 80 जिलें हैं, जहां पिछले 14 दिनों से कोई नया केस नहीं आया है।

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत के कई राज्यों में लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच तीन जिलों से अच्छी खबर आई है, जहां पिछले 28 दिनों से कोई नए मामले नहीं आए हैं। 28 से ज्यादा दिनों से नए मामले नहीं आने वाले जिलों की संख्या अब 15 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, "पिछले 28 दिनों से जिन जिलों में कोई नया केस नहीं आया है उनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या 15 हो गई है। इसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग और राजनंदगांव के अलावा मध्यप्रदेश का शिवपुरी जिले का नाम शामिल हो गया है।"

बता दें कि 12 जिलों में पुडुचेरी के माहे, कर्नाटक के कोडगु, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल, राजस्‍थान क प्रतापगढ़, कर्नाटक के चित्रदूर्ग, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, मणिपुर के इम्फाल वेस्ट, मिजोरम के आइजोल वेस्ट, तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, पंजाब के एसबीएस नगर और गोवा के साउथ गोवा  का नाम है, जिनमें पिछले 28 दिनों में कोरोना का नया मामला नहीं आया।

लव अग्रवाल ने बताया, "अब तक देश में कुल 80 जिलें हैं, जहां पहले केस आए थे और पिछले 14 दिनों से कोई नया केस नहीं आया है। हम सबका प्रयत्न होना चाहिए कि ऐसे जिलों की संख्या निरंतर बढ़ती रहे। हमें देखना है कि नए केस इन जिलों में ना आए और इसमें नए जिले जुड़ते रहें।"

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों अनुसार अब तक देश में कोरोना वायरस से 23077 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 718 लोगों की जान जा चुकी है और 4748 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और इस हिसाब से देश में अभी कोरोना वायरस के 17610 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं और अब तक राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में 6430 लोग आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक इस महामारी से 283 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि 840 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: 15 districts that did not have a fresh case in the last 28 days and 80 districts that has not reported any fresh cases during the last 14 Days, says Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे