तेलंगाना में कोविड-19 के 1,498 नये मामले सामने आए, छह और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: April 6, 2021 20:26 IST2021-04-06T20:26:04+5:302021-04-06T20:26:04+5:30

1,498 new cases of Kovid-19 in Telangana, six more patients died | तेलंगाना में कोविड-19 के 1,498 नये मामले सामने आए, छह और मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,498 नये मामले सामने आए, छह और मरीजों की मौत

हैदराबाद, छह अप्रैल तेलंगाना में कोविड-19 के इस वर्ष एक दिन में सबसे अधिक 1,498 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3.14 लाख से अधिक हो गयी जबकि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1,729 हो गयी।

राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार भी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं।

कुमार के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने 2 अप्रैल को टीका लिया था और सोमवार को उन्हें हल्का बुखार था जिसके बाद उन्होंने जांच करायी जिसमें संक्रमित होने का पता चला।

राज्य सरकार द्वारा पांच अप्रैल को रात आठ बजे तक के स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 313 मामले आये हैं। इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 164 और निजामाबाद में 142 मामले सामने आये हैं।

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,14,735 हो गयी है जबकि 245 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 3,03,013 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 9,993 मरीजों का इलाज चल रहा है और सोमवार को 62,350 नमूनों की जांच की गयी। कुल मिलाकर 1.04 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार प्रति 10 लाख आबादी पर 2.82 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.3 प्रतिशत है।

तेलंगाना में मरीजों के ठीक होने की दर 96.27 प्रतिशत है जबकि देश में यह 92.5 प्रतिशत है।

एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार पांच अप्रैल तक राज्य भर में 12.80 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 2.66 लाख से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,498 new cases of Kovid-19 in Telangana, six more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे