उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,455 नये मामले, और 19 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 17, 2020 17:18 IST2020-11-17T17:18:15+5:302020-11-17T17:18:15+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,455 नये मामले, और 19 लोगों की मौत
लखनऊ, 17 नवंबर उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में और 19 लोगों की मौत हुई है, वहीं संक्रमण के 1,455 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,14,270 हो गई है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,455 नये मामले आए हैं, जबकि 1338 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य में कोविड-19 का 22,166 लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि रज्ञज्य में अभी तक 4,84,692 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 19 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,412 हो गई। उपचार की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में अब रिकवरी दर बढ़कर 94.24 प्रतिशत हो गया है।
प्रसाद ने दिल्ली में संक्रमण की तेजी का जिक्र करते हुए सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोमवार को 87,478 नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि अब तक परीक्षण किए गए कुल नमूने 1.72 करोड़ से ज्यादा हो गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।