गौतम बुद्ध नगर में महामारी के 1,447 नए मामले, 1,712 मरीज हुए ठीक
By भाषा | Updated: May 1, 2021 13:46 IST2021-05-01T13:46:19+5:302021-05-01T13:46:19+5:30

गौतम बुद्ध नगर में महामारी के 1,447 नए मामले, 1,712 मरीज हुए ठीक
नोएडा, एक मई उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1,712 मरीजों ने कोविड-19 को मात दी, जबकि 1,447 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गई।
जनपद में कोविड-19 की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या अब 225 तथा संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,656 हो गई है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,447 नए मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में आठ हजार से ज्यादा मरीजों का उपचार चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 34,545 मरीज ठीक होकर घर चुके हैं और जिले में अब तक संक्रमण के कुल 42,656 मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि आज 13 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई जिससे जिले में बीमारी से मरने वालों की संख्या 225 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।