तिरुवनतंपुरम, 10 जून केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,424 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,58,565 हो गई जबकि 194 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 10,631 तक पहुंच गई है।
राज्य में आज 17,994 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,42,242 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,35,298 है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में बीते 24 घंटे में 1,07,250 नमूनों की जांच की गई। संक्रमण की दर 13.45 प्रतिशत है। अब तक कुल 2,09,10,418 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।