जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 143 नये मामले सामने आये, एक और मरीज की मौत
By भाषा | Updated: July 13, 2021 21:46 IST2021-07-13T21:46:16+5:302021-07-13T21:46:16+5:30

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 143 नये मामले सामने आये, एक और मरीज की मौत
श्रीनगर, 13 जुलाई जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 143 नए मामले सामने आये जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,18,991 हो गई, जबकि एक और व्यक्ति की मौत होने से मरने वालों की संख्या 4,358 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर संभाग से 92 नये मामले और जम्मू संभाग से 51 नये मामले सामने आए।
श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 41 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद बारामूला में 17 मामले दर्ज किए गए।
जम्मू-कश्मीर में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,435 है। उन्होंने कहा कि अब तक 3,12,198 मरीज ठीक हो चुके हैं।
केंद्र शासित प्रदेश में ब्लैक फंगस के 31 पुष्ट मामले हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिन कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।