ओडिशा में कोविड के 141 नए मामले, दो की मौत
By भाषा | Updated: December 24, 2021 19:19 IST2021-12-24T19:19:11+5:302021-12-24T19:19:11+5:30

ओडिशा में कोविड के 141 नए मामले, दो की मौत
भुवनेश्वर, 24 दिसंबर ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 141 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,53,645 पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 8,450 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, नए मरीज़ों में 19 बच्चे शामिल हैं और सबसे ज्यादा 58 मामले खुर्दा जिले से आए हैं। इसके बाद कटक में 12 मरीज मिले हैं।
ओडिशा में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,751 हो गए जबकि बृहस्पतिवार से 172 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10,43,391 पहुंच गई है।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 2.88 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है जबकि 1.94 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।