ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित 141 मुंबई निवासियों का कोई यात्रा इतिहास नहीं : बीएमसी

By भाषा | Updated: December 30, 2021 22:28 IST2021-12-30T22:28:58+5:302021-12-30T22:28:58+5:30

141 Mumbai residents infected with Omicron form have no travel history: BMC | ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित 141 मुंबई निवासियों का कोई यात्रा इतिहास नहीं : बीएमसी

ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित 141 मुंबई निवासियों का कोई यात्रा इतिहास नहीं : बीएमसी

मुंबई, 30 दिसंबर बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई के 141 निवासी जिन्होंने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं।

बीएमसी ने कहा कि शहर में ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए 153 व्यक्तियों में से केवल 12 का अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास था।

इससे पहले शाम को हालांकि महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में दर्ज किए गए ओमीक्रोन के 198 मामलों में से 190 मुंबई से थे। राज्य और बीएमसी के आंकड़ों में अंतर का मिलान नहीं हो सका।

बीएमसी के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित बिना विदेश यात्रा इतिहास वाले मुंबई के लोगों की संख्या 160 हो गई। शहर में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 290 हो गए हैं।

बिना यात्रा इतिहास के ओमीक्रोन से संक्रमित 141 मुंबई निवासियों में से सबसे अधिक 21 के-वेस्ट वार्ड से हैं, जिसमें अंधेरी वेस्ट, जुहू और वर्सोवा शामिल हैं, इसके बाद डी वार्ड जिसमें मालाबार हिल, महालक्ष्मी और तारदेव क्षेत्र शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 141 Mumbai residents infected with Omicron form have no travel history: BMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे