पुडुचेरी में कोविड-19 के 140 नए मामले

By भाषा | Updated: July 6, 2021 14:52 IST2021-07-06T14:52:50+5:302021-07-06T14:52:50+5:30

140 new cases of Kovid-19 in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के 140 नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 140 नए मामले

पुडुचेरी, छह जुलाई पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 140 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,227 हो गयी। वहीं, संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नए मामलों की पुष्टि 6831 नमूनों की जांच में हुई। संक्रमण के नए मामलों में पुडुचेरी से 111, कराईकल से 20 और माहे से नौ मामले आए। संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,763 हो गई है। यनम क्षेत्र के अस्पताल में उपचार के दौरान 55 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। महिला को उच्च रक्तचाप या कोई गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं थी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,791 है और 254 मरीज अस्पताल में तथा 1537 लोग गृह पृथक-वास में उपचाराधीन हैं।

वहीं, 219 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,14,673 हो गई है। संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर एवं ठीक होने की दर क्रमश: 1.49 प्रतिशत और 96.99 प्रतिशत है। कुमार ने बताया कि कुल 13.53 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है और 11,61,936 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि 37,394 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 22,919 कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। वहीं, 45 साल से ऊपर उम्र और वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में 3.99 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। विभाग ने केंद्र शासित प्रदेश में कुल 5.3 लाख लोगों का टीकाकरण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 140 new cases of Kovid-19 in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे