ब्रिटेन से मथुरा आए 14 यात्रियों की पहचान हुई, छह पृथकवास में भेजे गए

By भाषा | Updated: December 27, 2020 00:21 IST2020-12-27T00:21:10+5:302020-12-27T00:21:10+5:30

14 passengers from Mathura from Britain identified, six sent to segregation | ब्रिटेन से मथुरा आए 14 यात्रियों की पहचान हुई, छह पृथकवास में भेजे गए

ब्रिटेन से मथुरा आए 14 यात्रियों की पहचान हुई, छह पृथकवास में भेजे गए

मथुरा, 26 दिसम्बर ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप (स्ट्रेन) पाए जाने के बाद सतर्क स्वास्थ्य विभाग ने मथुरा आए 14 लोगों की पहचान की है जिन्होंने हाल-फिलहाल में ब्रिटेन की यात्रा की है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस काम में खुफिया तंत्र भी मदद कर रहा है।

सूचना के मुताबिक 14 लोगों में तीन व्यक्ति वापस लौट गए हैं और छह लोगों की जांच के पश्चात उन्हें अगले दो सप्ताह के लिए पृथकवास में भेज दिया गया है। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार उनकी रिर्पोट निगेटिव आई है फिर भी ऐहतियात के तौर पर यह निर्णय किया गया है।

सरकारी सूत्रों हाल ही में विदेश से आए लोगों की दोबारा जांच कराई जा सकती है, स्वास्थ्य विभाग में बाहर से आने वाले लोगों की डेस्क बनाई जा रही है।

जिले में कोविड-19 जांच, उपचार एवं रोकथाम के लिए बनाई गई त्वरित प्रतिक्रिया टीम (आरआरटी) के प्रभारी डॉ. भूदेव ने बताया,‘‘जिले में 14 ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है जो हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा कर लौटे हैं। इनमें छह लोगों के नमूने लेकर उन्हें पृथकवास में भेज दिया गया है। हालांकि, इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि तीन वापस ब्रिटेन लौट गए हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पांच अन्य लोगों में से दो राजस्थान के टोंक स्थित अपने घर चले गए हैं। शेष तीन में एक का नमूना भेजा गया है जबकि दो की जानकारी नहीं मिल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 passengers from Mathura from Britain identified, six sent to segregation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे