ब्रिटेन से कर्नाटक आए यात्रियों में से 14 संक्रमित, आनुवंशिक अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूने

By भाषा | Updated: December 26, 2020 16:25 IST2020-12-26T16:25:51+5:302020-12-26T16:25:51+5:30

14 of the travelers from Karnataka to Britain have been infected, samples sent for genetic sequencing | ब्रिटेन से कर्नाटक आए यात्रियों में से 14 संक्रमित, आनुवंशिक अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूने

ब्रिटेन से कर्नाटक आए यात्रियों में से 14 संक्रमित, आनुवंशिक अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूने

(श्ब्द में सुधार के साथ)

बेंगलुरु, 26 दिसंबर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने शनिवार को बताया कि ब्रिटेन से राज्य में लौटे लोगों में से 14 कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं तथा उनके नमूनों को आनुवंशिक अनुक्रमण (जेनेटिक सिक्वेंसिंग) के लिए भेजा गया है जिसमें पता चलेगा कि वे कोरोना वायरस के नए प्रकार से पीड़ित तो नहीं हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘ब्रिटेन से कुल 2,500 यात्री आए हैं जिनमें से 1,638 की जांच हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनमें से 14 संक्रमित पाए गए हैं। सभी 14 लोगों के नमूनों को (आनुवंशिक अनुक्रमण के लिए) निमहांस भेजा गया है।’’

सुधाकर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘14 नमूनों का आनुवंशिक अनुक्रमण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में वायरस का दूसरा प्रकार अपने रूप में 17 बार बदलाव कर चुका है। आनुवंशिक अनुक्रमण में उसके सभी रूपों की जांच की जाएगा तथा इसमें करीब 48 घंटे लग सकते हैं। रिपोर्ट संभवत: कल तक आएगी।’’

उन्होंने बताया कि 25 नवंबर से लेकर 22 दिसंबर के बीच कुल 2,500 लोग राज्य में आए हैं, उनका पता लगाने, उनकी सेहत पर नजर रखने तथा जांच करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मंत्री ने यह भी बताया कि नमूनों के आनुवंशिक अनुक्रमण की जांच रिपोर्ट भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) भेजी जाएगी जो एक या दो दिन में उक्त जानकारी को सार्वजनिक करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 of the travelers from Karnataka to Britain have been infected, samples sent for genetic sequencing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे