लद्दाख में कोविड-19 के 14 नए मामले
By भाषा | Updated: November 8, 2021 13:01 IST2021-11-08T13:01:35+5:302021-11-08T13:01:35+5:30

लद्दाख में कोविड-19 के 14 नए मामले
लेह, आठ नवंबर लद्दाख में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,047 हो गई। फिलहाल लद्दाख में 122 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पिछले साल महामारी की शुरुआत होने के बाद से केंद्रशासित प्रदेश में अब तक संक्रमण से 209 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से लेह में 151 और करगिल में 58 मरीजों की जान गई है।
अधिकारियों के अनुसार, लेह में छह और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद, ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,716 हो गई। रविवार को संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।