पश्चिम बंगाल में सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत
By भाषा | Updated: January 20, 2021 12:25 IST2021-01-20T12:25:03+5:302021-01-20T12:25:03+5:30

पश्चिम बंगाल में सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 20 जनवरी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बारातियों को ले जा रहे तीन वाहनों और पत्थर लदे एक ट्रक में टक्कर होने से चार बच्चों सहित 14 बारातियों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा धुपगुड़ी ब्लॉक के जलढाका इलाके में मंगलवार रात को हुआ।
उन्होंने बताया कि बारातियों की कार सड़क पर गलत दिशा से धुपगुड़ी की ओर जा रही थीं और घने कोहरे की वजह से यह टक्कर हुई।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।