छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 13,846 नए मामले
By भाषा | Updated: May 6, 2021 22:54 IST2021-05-06T22:54:59+5:302021-05-06T22:54:59+5:30

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 13,846 नए मामले
रायपुर, छह मई छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 13,846 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 8,16,489 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा राज्य में बृहस्पतिवार को 377 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और 10,517 लोगों ने गृह-पृथक-वास पूरा कर लिया।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 212 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने कहा कि कि छत्तीसगढ़ में अब तक 8,16,489 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और कुल 6,75,294 मरीज इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में 1,31,245 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में महामारी से अब तक कुल 9,950 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।