जुलाई में कोविड रोधी टीकों की 13.45 करोड़ खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: August 7, 2021 14:44 IST2021-08-07T14:44:30+5:302021-08-07T14:44:30+5:30

13.45 crore doses of anti-Covid vaccines were given in July: Health Minister | जुलाई में कोविड रोधी टीकों की 13.45 करोड़ खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्री

जुलाई में कोविड रोधी टीकों की 13.45 करोड़ खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्री

नयी दिल्ली,सात अगस्त केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके लगने की संख्या प्रति माह तेजी से बढ़ रही है और जुलाई में प्रतिदिन औसतन 43.41 लाख खुराक के साथ कुल 13.45 करोड़ खुराक दी गईं।

देश में शुक्रवार तक 50 करोड़ से अधिक संक्रमण रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूत हो रहा है। ‘सबको टीका मुफ्त टीका’ की राह पर चलते हुए संक्रमण रोधी टीके लगने की संख्या प्रति माह तेजी से बढ़ रही है। जुलाई में प्रतिदिन औसतन 43.41 लाख खुराक और कुल 13.45 करोड़ खुराक दी गईं।’’

एक रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह सात बजे तक भारत में 58,08,344 सत्रों में टीके की 50,10,09,609 खुराक दी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में टीके की 49,55,138 खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि केन्द्र सरकार देशभर में टीकाकरण की रफ्तार और दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13.45 crore doses of anti-Covid vaccines were given in July: Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे