तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,344 नए मामले, 14 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 9, 2021 20:25 IST2021-10-09T20:25:04+5:302021-10-09T20:25:04+5:30

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,344 नए मामले, 14 और मरीजों की मौत
चेन्नई/हैदराबाद, नौ अक्टूबर तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,344 नए मामले सामने आए तथा इसी दौरान तेलंगाना में 190 और लोग संक्रमित पाए गए। तमिलनाडु के चिकित्सा विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि चेन्नई, कोयंबटूर और चेंगलपेट जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,76,936 हो गई।
बुलेटिन के अनुसार आज कोविड-19 से तमिलनाडु में 14 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 35,768 पर पहुंच गई। राज्य में अभी 16,252 मरीज उपचाराधीन हैं।
तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मा. सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य में शुक्रवार तक 5.02 करोड़ लोगों को कोविड रोधी टीका लग चुका है और उनमें से 65 प्रतिशत को पहली खुराक तथा 22 प्रतिशत को दूसरी खुराक दी गई है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि टीके की कुल संख्या के मामले में चेन्नई सबसे ऊपर है और वहां 68.56 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है।
इस बीच तेलंगाना के बुलेटिन में कहा गया कि शनिवार को संक्रमण के 190 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,67,725 हो गए। बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,929 पर पहुंच गई। राज्य में अभी 4,288 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।