दिल्ली में कोरोना वायरस के 134 और मामले, आठ की मौत

By भाषा | Updated: June 22, 2021 19:33 IST2021-06-22T19:33:15+5:302021-06-22T19:33:15+5:30

134 more cases of corona virus in Delhi, eight died | दिल्ली में कोरोना वायरस के 134 और मामले, आठ की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 134 और मामले, आठ की मौत

नयी दिल्ली, 22 जून दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 134 नए मरीज मिले तथा आठ संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत पर आ गई है।

विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और इससे जुड़े सफदरजंग अस्पताल ने सोमवार को आईसीएमआर के पोर्टल पर पिछले हफ्ते के 263 मामले रिपोर्ट किए हैं।

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 89 मामले सामने आए थे तथा 11 लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 0.16 फीसदी थी।

शहर में मंगलवार को हुई आठ और मौतों के बाद मृतक संख्या 24,933 पहुंच गई है। दिल्ली में कुल मामले 14,32,778 हो गए हैं। इनमें से 14.05 लाख मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 134 more cases of corona virus in Delhi, eight died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे