असम में सामने आये कोविड-19 के 133 नये मामले, एक मरीज की मौत

By भाषा | Updated: November 29, 2021 00:52 IST2021-11-29T00:52:07+5:302021-11-29T00:52:07+5:30

133 new cases of Kovid-19 surfaced in Assam, one patient died | असम में सामने आये कोविड-19 के 133 नये मामले, एक मरीज की मौत

असम में सामने आये कोविड-19 के 133 नये मामले, एक मरीज की मौत

गुवाहाटी , 28 नवंबर असम में रविवार को कोविड-19 के 133 नये मामले सामने आये जबकि एक और मरीज की मौत हो गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुसार राज्य में अब तक इस महामारी के 6,16,568 मामले सामने आ चुके हैं।

मिशन के अनुसार कामरूप जिले में कोविड-19 के एक मरीज की जान चले जाने से मृतक संख्या बढ़कर 6,092 हो गयी। साथ ही, रविवार को 20,870 नमूनों की जांच के बाद 133 नये संक्रमित मरीजों का पता चला। राज्य में संक्रमण दर 0.64 फीसद है।

फिलहाल असम में कोविड-19 के 1344 मरीजों का उपचार चल रहा है। रविवर को 161 मरीजों ने इस संक्रमण को मात दी। अब तक इस महामारी के 6,07,785 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 133 new cases of Kovid-19 surfaced in Assam, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे